शिमला
हिमाचल निर्माता एवं प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ यशवंत सिंह परमार की 119वीं जयंती आज यहां रिज मैदान स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने प्रदेश वासियों की ओर से डॉ परमार को पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा विनय कुमार, महापौर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान, उपमहापौर उमा कौशल, पार्षदगण, उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, विशेष सचिव सामान्य प्रशासन हरबंस सिंह ब्रासकोन, आयुक्त नगर निगम शिमला भूपेंद्र कुमार अत्री, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने भी डॉ. परमार को पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने भजन गायन और देशभक्ति गीतों के माध्यम से डॉ. परमार को श्रद्धांजलि दी।