रिकांगपिओ। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) किन्नौर तोरुल एस रवीश ने आदेश जारी करते हुए निर्वाचक नामावली हेतु दावे या आक्षेप प्राप्त करने के लिए जिला के सभी खण्ड विकास अधिकारियों को अपने खण्ड के तहत पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किया है।
गत सांय जारी आदेशानुसार उन्होंने संशोधन प्रक्रिया के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 07 मार्च को जारी अधिसूचना में निर्धारित प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। संशोधन प्रक्रिया के दौरान अगर कोई व्यक्ति पुनरीक्षण अधिकारी के निर्णय से संतुष्ट नहीं होता है तो वह इन आदेशों के जारी होने के सात दिन के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के समक्ष अपील कर सकता है।