16 अगस्त से 11 सितम्बर तक मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण-2022
हमीरपुर । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम नादौन विजय कुमार ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के ध्यानार्थ 40-नादौन विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16 अगस्त से फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2022 का कार्य किया जाएगा। जिसकी अहर्ता तिथि 1 अक्टूबर 2022 होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने नाम की जांच निर्वाचक नामावली में 16 अगस्त से 11 सितंबर 2022 तक कर सकता है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन नामावली में नाम दर्ज करवाने के लिए प्ररूप 6 भरने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं बूथ लेवल अधिकारी की सहायता ले सकता है1 उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो 1अक्टूबर,2022 से पूर्व 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए पात्र होंगे।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 16 अगस्त से 11 सितम्बर,2022 तक चलेगा। जिसमें सांय 3 बजे से लेकर 5 बजे तक समस्त मतदान केन्द्रों पर अभिहित अधिकारी तैनात रहेंगे तथा पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे स्वयं भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित वोटर हेल्पलाईन जो कि गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है www.nvsp.in के माध्यम से भी दर्ज करवाने के लिए निर्धारित तिथियों तक आवेदन कर अपना नाम मतदाता के रूप में पंजीकृत करवा सकते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.