अज्ञात चोटी को फतह कर रचा इतिहास

लाहौल स्पीति। आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में जिला लाहौल स्पीति के जिंगजिंगबार के समीप 21 हज़ार 146 फुट ऊंचे अज्ञात चोटी को बिना पॉटर के मदद के फतह कर इतिहास रचा । 11 सदस्यीय पर्वतारोही दल ने अतिरिक्त आयुक्त विक्रांत सिंह के नेतृत्व में विपरीत परिस्थितियों में इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया । जिंगजिंगबार बेस केम्प से आरम्भ हुए 9 दिन तक चले पर्वतारोहण के इस अभियान के सफलतापूर्वक संपन्न होने के उपलक्ष्य में आज केलंग में उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने फ्लैग इन की रस्म अदाकर पर्वतारोहियों को सफल अभियान के लिये वधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । पर्वतहरोहियों ने मनाली स्थित अटल बिहारी पर्वतारोहण के प्रथम निदेशक हरनाम सिंह ठाकुर के याद में इस अज्ञात चोटी का नामकरण हरनाम सिंह टिब्बा रखने की अनुशंसा की है ।
बाइट,, टीम लीडर अतिरिक्त आयुक्त विक्रांत सिंह ने बताया कि unamed व unclimbed peak है संस्थान के प्रथम निदेशक के याद में इस पीक का नाम हरनाम सिंह टिब्बा रखने की अनुशंसा की है । उन्होंने बताया कि 28 जुलाई से चले इस अभियान में बहुत कठिनाई आयी और आज 5 जुलाई को अभियान सफलतापूर्वक हुआ है ।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.