पीएम के प्रस्तावित प्रवास के दौरान रोड शो को लेकर की चर्चा
धर्मशाला, 09 जून – प्रधानमंत्री के धर्मशाला के प्रस्तावित प्रवास के दौरान रोड शो को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है। इस वाबत वीरवार को विधानसभा अध्यक्ष, विपिन परमार, सांसद किशन कपूर, वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर, विधायक अरूण कुमार, पर्यटन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय शर्मा, भाजपा के मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने जि़ला प्रशासन के साथ रोड शो के रूट को लेकर चर्चा की तथा केसीसीबी के चौक से लेकर शहीद स्मारक तक मार्ग का निरीक्षण भी किया गया। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अगले सप्ताह प्रवास प्रस्तावित है तथा हिमाचल के लिए यह गर्व के क्षण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रात्रि ठहराव भी धर्मशाला में करेंगे।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट तथा मण्डी में राज्य सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रवास किया था। इसके साथ ही हाल ही में शिमला में केन्द्र सरकार के आठ वर्षों के कार्यकाल पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के धर्मशाला प्रवास के दौरान भी रोड शो के माध्यम से भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां आरम्भ कर दी गई हैं।
-0-
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.