होमगार्ड्स के निरर्थक सामान की नीलामी 31 को
हमीरपुर 24 मई। गृहरक्षा की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के निरर्थक घोषित भंडार की नीलामी 31 मई को सुबह 11 बजे वाहिनी कार्यालय के प्रांगण में की जाएगी।
दसवीं वाहिनी के आदेशक सुशील कुमार कौंडल ने बताया कि नीलाम की जाने वाली वस्तुओं का कुल क्रय मूल्य लगभग 3 लाख 96 हजार रुपये है। इस नीलामी में भाग लेने के इच्छुक बोलीदाता को तीन हजार रुपये की अग्रिम राशि जमा करवानी होगी। सफल बोलीदाता को पूरी राशि मौके पर ही जमा करवानी होगी तथा उसी दिन पांच बजे से पहले सारा सामान उठाना होगा। अधिक जानकारी के लिए आदेशक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
-0-
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.