आनी व निरमण्ड में रखें जाएंगे खण्ड युवा सेवी

कुल्लू 24 मई। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी दीप्ति वैद्य ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला कुल्लू में वर्ष 2022-23 हेतु नोडल युवा मण्डल योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड आनी व निरमण्ड हेतु एक- एक खण्ड युवा स्वयं सेवी का चयन किया जाना है। इन स्वयं सेवियों का कार्य विकास खण्ड के यूवा मण्डलों को विभागीय गतिविधियों के साथ- साथ साक्षरता अभियान, सामाजिक बुराईयों, राज्य व राष्ट्रहित के अभियानों, युवाओं को ग्रामीण खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे भाग लेने के लिये प्रेरित करना स्वयं सेवी की मुख्य गतिविधियों मे शामिल होगा। स्वयंसेवी हेतु प्रार्थी की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिये, योग्यता 10$2 या इसके समकक्ष होनी चाहिये तथा कम  से कम एक वर्ष एनएसएस मे भाग लिया हो तथा किसी युवा क्लब का पदाधिकारी या स्वयं सेवी के रूप मंे कार्य करने का अनुभव हो। प्रार्थी नियमित छात्र व किसी स्थाई व अंशकालीन सेवा मे नही होना चाहिये तथा प्रार्थी क्रमशरू आनी व निरमण्ड विकास खण्ड का स्थाई निवासी होना चाहिय। पात्र युवा अपने आवेदन मोबाईल नम्बर सहित 3, जुलाई -2022 तक जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय मे भेज सकते हैं। युवा स्वयं सेवी को नोदल युवा मण्डल योजना के अन्तर्गत मासिक मानदेय देय होगा व स्वयंसेवी का चयन विभाग द्वारा गठित कमेटी द्वारा किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नम्बर 224702 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
.0.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.