संयुक्त राज्य अमेरिका के बोस्टन में एनसीएसएल शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे उप-मुख्य सचेतक एवं विधायकगण

शिमला

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 4 अगस्त से 6 अगस्त, 2025 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के बोस्टन में आयोजित होने वाले एनसीएसएल विधायी शिखर सम्मेलन-2025 में भाग लेने के लिए उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया और विधायक संजय अवस्थी, दीप राज और विनोद सुल्तानपुरी को मनोनीत किया है। इस शिखर सम्मेलन का आयोजन संयुक्त रूप से नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेचर्ज (एनसीएसएल) और नेशनल लेजिस्लेचर्ज कॉन्फ्रंेस भारत (एनएलसी भारत) द्वारा किया जा रहा है।
इस वैश्विक सम्मेलन के माध्यम से विश्वभर के विधायकों, नीति-निर्माताओं और संसदीय विशेषज्ञों को एक मंच पर अपने विचार साझा करने का अवसर मिलेगा। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के माध्यम से सुशासन, नीति-निर्माण, नवाचार और जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी विचार-विमर्श के अलावा विभिन्न विषयों को जानने व समझने  में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
हिमाचल प्रदेश के लिए यह गौरवशाली अवसर है जो राज्य की विधायी दक्षता और सक्रिय भागीदारी को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.