पैकेजिंग लड़कों के पदो ंके लिए 30 सितम्बर तक करें आवेदन

कुल्लू, 27 सितम्बर। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने सूचित किया है कि दत्त एण्ड एसोसियेटस् ने रायसन स्थित डी.एस. ड्रिंक्स में पैकेजिंग के लिए 10 लड़कों से रोजगार कार्यालय में 30 सितम्बर 2021 सांय पांच बजे तक सम्पर्क करने को कहा गया है।
   पैकेजिंग ब्वायज के लिए शैक्षणिक योग्यता  5वीं, 8वीं 10वीं व 12वीं निर्धारित की गई है। आयु 18 से 45 साल क बीच होनी चाहिए। वेतन मासिक 9 हजार रुपये प्लस ईपीएफ प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 7018347123 तथा 9418467502 पर संपर्क करने को कहा गया है।

.0.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.