73.76 फीसदी रहा 12वीं का परीक्षा परिणाम
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 12वीं का रिजल्ट 73.76 फीसदी रहा है। उपयुक्त कांगड़ा और स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हेमराज बैरवा के साथ बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने परिणाम जारी किया। धर्मशाला बोर्ड मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणामों की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि 85,777 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 63,092 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इनमें तीन संकाय में 41 टॉपर हैं। इसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं।
विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.hpbose.org पर देख सकते हैं।
कामाक्षी और छाया ने किया टॉप
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.