सोलन में बादल फटने से सात लोगो की मौत

सोलन ।    सोलन जिला के कंडाघाट उपमंडल की ममलीग उप-तहसील के ज़डौण गांव में देर रात डेढ़ बजे बादल फटने से दो घर और एक गौशाला बही
अभी तक पांच शवों को निकाला गया,
 सोलन जिला में बीते दिन से हो रही भारी बारिश के कारण   पंचायत सायरी  के ज़डौण गाँव में रति राम व इसके बेटे हरनाम के दो मकान भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गए जिसमे हरनाम का मकान पुरी तरह से नष्ट हो गया है जिसमें 4 व्यक्ति थे तथा रति राम के मकान में 9 व्यक्ति थे जिसमे से पाँच व्यक्तियो  को जिन्दा व पांच  व्यक्तियों के शव गाँव वाले व पुलिस की मदद से निकाले जा चुके है बाकियो की तलाश जारी है  मौका तक पहुँचने के लिए चारों तरफ से रोड़ बन्द है तथा लोक निर्माण विभाग को रोड़ खोलने बारा सूचित किया गया है तथा स्थानीय ग्राम पंचायत उप-प्रधान द्वारा अपनी जे0सी0बी0 लगाकर रोड खोलने का कार्य शुरु कर दिया है।तथा ग्राम पंचायत जड़ाना के अन्तर्गत ईश्वर सिंह का मकान भी क्षति ग्रस्त हो गया है जिसके सदस्य सुरक्षित घर से बाहर निकल गये है ।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.