देव कुरुगण मन्दिर समिति बथालंग की आम बैठक आयोजित

पलानिया के मनसाराम वर्मा ने 1.25 लाख और बथालंग के रुपचन्द शर्मा ने एक लाख रुपए की राशि मन्दिर में बनने वाले गुम्बद के लिए दान दी

सोलन। सोलन जिला के अर्की उपमंडल के अंतर्गत देव कुरुगण मन्दिर समिति बथालंग की आम बैठक मनसराम वर्मा, पूर्व मंडलीय प्रबंधक (हिमाचल पथ परिवहन निगम) की अध्यक्षता में बथालंग में आयोजित कि गई। बैठक में मंदिर समिति के सचिव हेमराज शर्मा द्वारा वर्ष भर मे किये गये कार्यों की जानकारी और आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। मन्दिर समिति द्वारा किये गये कार्यों पर समस्त उपस्थित लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त कि और वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल को जारी रखने के लिए उपस्थित सभी  ने सर्वसम्मति प्रदान की।

 इसके उपरान्त समिति सचिव ने मन्दिर मे होने वाले आगामी कार्यों और सम्बन्धित विषय पर चर्चा के लिए विषयों को उपस्थित लोगों के सामने रखा जिन पर विस्तृत चर्चा उपरान्त सर्व सहमति से निर्णय लिए गये।
आम बैठक मे सर्वसम्मति से  निर्णय लिया गया कि मन्दिर समिति, मन्दिर के गुम्बद के निर्माण जल्द से जल्द शुरु करें। बैठक में निर्णय लिया गया कि मन्दिर समिति के सदस्य समूहों द्वारा स्थानीय गावों के घर-घर जाकर मन्दिर के गुम्बदों के निर्माण के लिए दान एकत्रित किया जाएगा।
आम बैठक के दौरान पलानिया के  मनसाराम वर्मा ने  1.25 लाख और बथालंग के  रुपचन्द शर्मा एक लाख रुपए के राशि  मन्दिर में बनने वाले गुम्बद के लिए दान दी गई।
बैठक में समस्त उपस्थित लोगों ने भी विशेष गुम्बद निर्माण के लिए अपनी ओर से ज्यादा से ज्यादा दान करने की स्वेच्छा जाहिर की।
बैठक मे मन्दिर समिति प्रधान  बाबूराम वर्मा के अलावा योगेश वर्मा, प्रकाश शर्मा, मेहर सिंह, मस्तराम वर्मा, रुपचन्द शर्मा, मेदराम वर्मा, संजय ठाकुर, यशवंत ठाकुर, तेजराम वर्मा, हुक्मचन्द, नरेश, राजीव,  कपिल शर्मा, ताराचंद, जगदीश, मुनीश तथा चेतन ठाकुर सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.