देव कुरुगण मन्दिर समिति बथालंग की आम बैठक आयोजित
पलानिया के मनसाराम वर्मा ने 1.25 लाख और बथालंग के रुपचन्द शर्मा ने एक लाख रुपए की राशि मन्दिर में बनने वाले गुम्बद के लिए दान दी
सोलन। सोलन जिला के अर्की उपमंडल के अंतर्गत देव कुरुगण मन्दिर समिति बथालंग की आम बैठक मनसराम वर्मा, पूर्व मंडलीय प्रबंधक (हिमाचल पथ परिवहन निगम) की अध्यक्षता में बथालंग में आयोजित कि गई। बैठक में मंदिर समिति के सचिव हेमराज शर्मा द्वारा वर्ष भर मे किये गये कार्यों की जानकारी और आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। मन्दिर समिति द्वारा किये गये कार्यों पर समस्त उपस्थित लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त कि और वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल को जारी रखने के लिए उपस्थित सभी ने सर्वसम्मति प्रदान की।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.