हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जायेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह – आदित्य नेगी
शिमला
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस समारोह ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूरे हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जायेगा।
उपायुक्त आज यहाँ बचत भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि समारोह में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस के जवानों सहित पुलिस व होमगार्ड बैंड परेड में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि , आपदा में बेहतरीन कार्य करने वालों तथा विभिन्न विभागों में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को समारोह में मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे।
सहायक आयुक्त डॉ पूनम बंसल ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों का स्वागत किया और क्रमवार बैठक के मदों को प्रस्तुत किया।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला शहरी निशांत कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.