विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता मोदी जी सुजानपुर में, भारी संख्या में पहुँच कर दें आशीर्वाद : अनुराग ठाकुर 

 हिमाचल प्रदेश ।  हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद व केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सुजानपुर में प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुए क्षेत्र की सभी सम्मानित जनता से भारी संख्या में पहुँच कर उन्हें अपना आशीर्वाद देने का अनुरोध किया है।
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ मोदी जी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि कल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हमारे सुजानपुर विधानसभा में आगमन हो रहा है। मोदी जी के स्वागत के लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र पूरी तरह तैयार है। सुजानपुर में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मैं आप सभी से करबद्ध अनुरोध करता हूँ कि कल प्रातः 11 बजे सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर मोदी जी को अपना आशीर्वाद दें और प्रदेश में फिर एक बार डबल इंजन की सरकार बनाने हेतु अपना सहयोग सुनिश्चित करें”
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने हिमाचल को सदैव अपना दूसरा घर माना है और उन्होंने हमें सदैव उम्मीद से बढ़कर दिया है। 1500 करोड़ रुपए की लागत से देश का सबसे बड़ा अस्पताल और मेडिकल इंस्टीट्यूट एम्स बिलासपुर में, 400 करोड़ रुपए की लागत से पीजीआई का अस्पताल हम ऊना में,हमीरपुर में लगभग 350 करोड़ की लागत से 300 बिस्तर का अस्पताल, 550 करोड़ रुपए की लागत से सेंट्रल यूनिवर्सिटी, अट्ठारह स्पेशलिटी और 18 सुपर स्पेशलिटी और 64 आईसीयू बेड की सुविधा वाला अस्पताल,200 करोड़ का ट्रिपल आईटी ऊना में, 175 करोड़ रुपये का बिलासपुर में, हमीरपुर में टेक्निकल यूनिवर्सिटी, एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर कॉलेज समेत बल्क ड्रग पार्क एवं मेडिकल डिवाइस पार्क का उपहार हमें दिया है”
उन्होंने  कहा कि “ प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार सुजानपुर आ रहे हैं, इस से पहले वर्ष 2014 में वह सुजानपुर आए थे। सुजानपुर का ऐतिहासिक चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बहुत ही भाग्यशाली है। विधानसभा चुनावों में चौगान में आ रहे हैं तो निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के लिए विजय संकल्प रैली भाग्यशाली साबित होगी। जिस लक्ष्य को लेकर इन विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी उतरी है वह लक्ष्य पूरा होगा भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार बनाएगी और हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलेगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.