21 सितंबर को ड्राइविंग टेस्ट
मंडी । वाहन पंजीयन व अनुज्ञापन अधिकारी एवं एसडीएम सदर मंडी रितिका जिंदल ने बताया कि वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन (एसडीएम) कार्यालय सदर मंडी के अंतर्गत 21 सितंबर को रिवालसर रोड़, गड्डल (रत्ती पुल के नजदीक) में ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी ड्राइविंग टेस्ट के लिए अपने फॉर्म फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर फाइल के साथ लाना सुनिश्चित बनाएं। इसे लेकर 16 सितंबर को प्रातः 11 बजे से परिवहन डॉट जीओवी डॉट आईएन के माध्यम से स्लॉट बुक करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.