विभागीय परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव
शिमला। हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड के सचिव नीरज सूद ने आज यहां बताया कि बोर्ड द्वारा ली जाने वाली विभागीय परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न वर्गों, कैडर व श्रेणी के पात्र अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए 19 सितम्बर से 28 सितम्बर, 2022 तक आयोजित की जाने वाली विभागीय परीक्षाएं अब 23 सितम्बर से 01 अक्तूबर, 2022 तक आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए पेपर संख्या-1 (वित्तीय प्रबन्धन) राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला के अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मण्डी में भी आयोजित किया जाएगा। अन्य विषयों की परीक्षा राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में आयोजित की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.