मंडी जिले में 20 अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल, जिला प्रशासन ने भारी बारिश के अलर्ट के चलते लिया निर्णय

मंडी। मंडी जिले के सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी 20 अगस्त शनिवार को बंद रहेंगे। जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिले में लगातार जारी बारिश और अगले 24 घंटों में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 20 अगस्त को सभी निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। कॉलेज और आईटीआई पर यह आदेश लागू नहीं होंगे।
अरिंदम चौधरी ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से आदेशों की अनुपालन सुनिश्चित बनाने को कहा है ।
आदेश में कहा गया है कि जिले में पिछले 2 दिन से लगातार बारिश जारी है और अगले 24 घंटे भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए शनिवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रखा गया है।
वहीं,उपायुक्त ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दी है।
उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र मंडी के दूरभाष नम्बर 01905-226201,202,203,204 अथवा टोल फ्री 1077 नम्बर पर सूचित करें ।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.