रक्षा बंधन पर गोविंदठाकुर की जिलावासियों को शुभकामनाएं कहा, भाई-बहन केअटूटरिश्ते का त्यौहार है रक्षा बंधन

कुल्लू । शिक्षा मंत्रीगोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि रक्षा बंधन भाई-वहन के अटूट रिश्ते का पर्व है।उन्होंने इस पावन पर्व पर सभी बहनों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा किरक्षा बंधन का शाब्दिक अर्थ ही रक्षा करने वाला बंधन है। जब कोई बहन अपने भाईकी कलाई पर राखी बांधती है तो बदले में भाई जीवन भर बहन की रक्षा करने कावचन देता है। यह त्यौहार श्रावण माह की पूर्णिमा में पड़ने वाला हिन्दूओं काप्रमुख त्योहार है। गोविंदठाकुर ने कहा कि रक्षा बंधन का त्योहार की शुरूआत के पीछे अनेक दंत कथाएं हैं,लेकिन एक बात कभी नहीं बदलती वह है भाई-बहन का अटूट बंधन। उन्होंने कहा किबहन साल भर इस पर्व का इंतजार करती हैं और दूर से अपने भाई को राखी बांध करअपने प्रगाढ़ और निष्छल प्रेम का एहसास करवाती है। उन्होंने कहा कि यहत्यौहार हमारी संस्कृति के इस खूबसूरत विशेषता को दर्शाता है कि बहन अपनेभाई से चाहे कितनी भी दूर क्यों न हो, लेकिन वह हमेशा उसे अपने दिल के करीबपाती है। भाई की लंबी आयु की प्रार्थना करती है, उसके सुखमय जीवन के लिएप्रार्थना करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस पावन त्यौहार पर महिलाकर्मचारियों के लिये अवकाश का प्रावधान किया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.