सतपाल सिंह सत्ती दो दिवसीय ऊना प्रवास पर
ऊना । छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती 6 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे कुठार खर्द में महिला मंडल भवन का शुभारंभ करने के बाद जन समस्याएं सुनेंगे। दोपहर 2 बजे वह बचत भवन ऊना में दिवंगत पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। सांय 5 बजे सत्ती बसोली में नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन करेंगे और जन शिकायतों का निवारण करेंगे।
सतपाल सिंह सत्ती 7 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे बसदेहड़ा वार्ड नंबर 6 में एमसी पार्क के नजदीक जिम का लोकार्पण करेंगे, जबकि सांय 5 बजे संतोषगढ़ में 50 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन प्रदान करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.