शत-प्रतिशत रहा ए.एन.एम संस्थान कुल्लू का परिणाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी बधाई
कुल्लू । कुल्लू स्थित ए.एन.एम. (सहायक नर्स प्रसूति विद्या कोर्स) संस्थान का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है और यहां के बच्चों ने प्रदेशभर में श्रेष्ठ स्थान हासिल किया है। इसके लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र मेधावी प्रशिक्षुओं तथा स्टाफ को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान एक उत्कृष्ट संस्थान के तौर पर उभर रहा है और यहां प्रशिक्षु हमेशा ही बेहतर प्रदर्शन करती हैं। उन्होंने इस प्रदर्शन का श्रेय प्रशिक्षुओं, अध्यापकों तथा अभिभावकों को दिया है।
संस्थान के अभिमन भाटिया ने 800 में से 679 अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है। ज्योति देवी ने 600 अंक लेकर दूसरा, रितिका चौधरी ने 654 अंकों के साथ तीसरा जबकि नताशा ने 650 अंक हासिल करके चौथा स्थान हासिल किया गया है।
सम्मान समारोह में ए.एन.एम. स्कूल गांधीनगर की प्राचार्य गीता रानी, अध्यापकों में रंजना सोल, लक्षमी ठाकुर व अंजना ठाकुर भी मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.