शतप्रतिशत रहा बाल स्कूल हमीरपूर का जमा दो का परीक्षा परिणाम
हमीरपुर 18 जून- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर की प्रधानाचार्या नीना ठाकुर ने बताया कि बाल स्कूल हमीरपुर के जमा दो के तीनों संकायो का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। जिसमें विज्ञान संकाय में हितेन कास्टा ने 500 में से 427 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि कला संकाय में अजय शर्मा ने 500 में से 452 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह वाणिज्य संकाय में सौरव पटियाल ने 500 में से 394 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। नीना ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों के क ठिन परिश्रम तथा अध्यापकों के प्रयासों के कारण ही परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत संभव हो पाया है। उन्होने सभी अध्यापकों, छात्रों तथा अविभावकों को शुभकामनायें दी। उतीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना क रते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का आर्शीवाद दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.