घरेलू गैस सिलैण्डर पर 29.26 रुपये कैश एण्ड कैरी रीबेट निर्धारित
सोलन। घरेलू गैस सिलैण्डर के गैस एजैंसी के थोक गोदाम से उपभोक्ता के लिए कैश एण्ड कैरी रीबेट के अंतर्गत पूर्व निर्धारित दर 27.60 रूपये से बढ़ाकर 29.26 रूपये प्रति सिलैण्डर निर्धारित की गई है। यह जानकारी जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सोलन नरेन्द्र कुमार धीमान ने दी।
नरेन्द्र कुमार धीमान ने बताया कि ऐसे उपभोक्ताओं को यह लाभ सम्बन्धित तेल कम्पनी द्वारा घरेलू गैस सिलैण्डर हेतु निर्धारित खुदरा बिक्री मूल्य से कम करके दिया जाएगा। उस क्षेत्र के सम्बन्धित फोकल प्वाइंट व डोर डिलीवरी (केवल शहरी क्षेत्र) के लिए वर्तमान में जिला दण्डाधिकारी सोलन द्वारा प्रति सिलैण्डर निर्धारित परिवहन/मजदूरी दरें भी अदा नहीं करनी होगी।
उन्होंने जिला सोलन के उपभोक्ताओं से अपील की है कि जो उपभोक्ता गैस एजैंसी के थोक गोदाम से घरेलू गैस सिलैण्डर प्राप्त करते है, वे इस सुविधा का लाभ प्राप्त करें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.