क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 6 जुलाई को

हमीरपुर 17 जून- क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंकुश शर्मा ने हमीरपुर के सभी वाहन मालिकों से कहा है कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 6 जुलाई को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय हमीरपुर में होनी सुनिश्चित हुई है। किसी भी वाहन स्वामी का क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण हमीरपुर से कोई भी वाहन/परमिट सम्बन्धित मामला रखा जाना हो तो इस सन्दर्भ में सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करने के पश्चात अपना आवेदन 24 जून तक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय हमीरपुर में सांय 5 बजे तक जमा करवा सकतें हैं।  उन्होंने बताया कि इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
-0-

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.