साढ़े चार सालों में प्रदेश सरकार लाई जन कल्याणकारी नीतियां सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने बताई सरकार की योजनाएं

कुल्लू, 5 जून।

प्रदेश सरकार की ओर से बीते साढ़े चार सालों में जन कल्याणकारी नीतियों के द्वारा आमजन का कल्याण किया जा रहा है। सूचना एवं जन संपर्क विभाग कुल्लू के कलाकारों ने मंडी के पंडोह में नाटक और गीत संगीत के माध्यम से लोगों को ये जानकारी दी। कलाकारों ने वृद्धा पेंशन योजनाहिम केयर योजनाआयुष्मान भारत योजनाहिमाचल ग्रहणी सुविधा योजनामुख्यमंत्री आवास योजना,  सेवा संकल्प योजना, जनमंच सहारा योजना पर लोगों को जानकारी दी। ड्रामा इंस्पेक्टर लेख रामदिनेश शिक्षार्थीगीता देवी, सुनील, सुरेश, मान चंद, खूब रामरमेश आदि ने लोगों को जानकारी के साथ साथ भरपूर मनोरंजन भी किया। ग्राम पंचायत पंचायत प्रधान गीता देवी उप प्रधान पवन कुमार इस दौरान उपस्थित रहे। तिलक राज सैनी, दीपक सैनी और वार्ड मेंबर गोपाल ठाकुर का इस कार्यक्रम के लिए विशेष सहयोग रहा। 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.