युवा सेवा एवं खेल निदेशक राजेश शर्मा ने इंदिरा स्टेडियम ऊना का किया निरीक्षण 

ऊना, 4 जून: युवा सेवा एवं खेल विभाग के निदेशक राजेश शर्मा ने आज इंदिरा स्टेडियम ऊना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 27 मई को खेल छात्रवास ऊना में आगजनी की घटना से हुए नुक्सान का जायजा लिया तथा खेल छात्रावास को नए सिरे से तैयार करने के निर्देश दिए ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडे़।
इसके अलावा राजेश शर्मा ने फुटबाल मैदान को समतल करवाने तथा इंडोर व आऊटडोर स्टेड़ियम में जो भी आवश्यकताएं हैं उनका अनुमानित लागत तैयार कर निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान छात्रावास में रह रहे खिलाड़ियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा, युवा संयोजन सुमन लता, फुटबाल प्रशिक्षक चंद्र मोहन, हाॅकी प्रशिक्षक आशीष सेन, एथलैटिक्स प्रशिक्षक राकेश कुमार, टेबल टेनिस प्रशिक्षक पूजा ठाकुर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.