मुख्यमंत्री ने रिज का दौरा कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज गरीब कल्याण सम्मेलन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के स्थल रिज शिमला का दौरा किया।
मुख्यमंत्री ने आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए आयोजकों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद के दौरान उचित सम्पर्क सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस को यातायात के सुचारू संचालन, बसों तथा अन्य वाहनों के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जय राम ठाकुर ने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आम जनता और पर्यटकों को इस बड़े आयोजन के कारण किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करने पड़े
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन, राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशी राम बालनाहटा, हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त, प्रधान सचिव सूचना प्रौद्योगिकी डॉ. रजनीश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.