बथालंग में 8 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन

अर्की। सोलन जिला के अर्की उपमण्डल के अन्तर्गत बथालंग में आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का गत दिवस समापन हो गया।
आपको बता दें, कि इस कथा का आयोजन देव कुर्गण मंदिर समिति बथालंग द्वारा किया गया। श्रीमद्भागवत कथा के प्रवचन पंडित श्री साहिल कृष्ण शास्त्री के मुखारविन्द से किए गए।
गांव शिली, बथालंग, रूपे की बेड़, बाड़ा, थलोग, तमरेड ब्राहम्णा, तमरेड ठाकुर, पलानिया, गलोग तथा अन्य आसपास के क्षेत्रों इस आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के प्रवचनों का श्रवण किया।
देव कुर्गण मंदिर समिति के सचिव हेमराज शर्मा ने इण्डिया अपटूडेट से बातचीत में बताया कि इस आयोजन के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन में मंदिर समिति के समस्त सदस्यों, क्षेत्रवासियों तथा स्थानीय युवक मण्डलों का विशेष सहयोग रहा।
उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन में युवक मण्डल बथालंग, गलोग, थलोग, घाट एवं घयाणा, कोठी जमोगी के युवाओं ने अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की।
उन्होंने आयोजन के सफलतापूर्वक समापन के लिए क्षेत्रवासियों, समस्त युवक मण्डल के सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति द्वारा आगे भी इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.