पी.एन.बी.आर.सेटी द्वारा बेरोजगार युवाओं दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण

धर्मशाला, 24 मई – निदेशक, पी.एन.बी.आर.सेटी, महेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए डैªस डिजाइनिंग, प्लम्बिंग के काम और ब्यूटी पार्लर का 30-30 दिन, मुर्गी पालन का 10 दिन का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को रहने, खाने-पीने, यूनिफॉर्म, ट्रेनिंग मेटिरियल आदि संस्थान द्वारा ही प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक एवं युवतियां नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला के दूरभाष नम्बर 01892-227122 पर अथवा निदेशक के मोबाइल नम्बर 9459900660 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
-0-

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.