राज्यपाल ने शूलिनी विश्वविद्यालय को बेहतर रैंकिंग के लिए बधाई दी 

शिमला। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से आज यहां शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. पी.के. खोंसला और अन्य अधिकारियों ने भेंट की। 

राज्यपाल ने टाईम्स हायर एजुकेशन इम्पेक्ट रैंकिंग 2022 में सर्वोच्च 200 वैश्विक विश्वविद्यालयों में स्थान पाने के लिए शूलिनी विश्वविद्यालय प्रबन्धन को बधाई दी। 

उन्होंने विश्वविद्यालय के अध्यापकों और छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि विश्वविद्यालय भविष्य में भी उपलब्धियां हासिल करता रहेगा।

 राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति सभी विश्वविद्यालयों को शोध करने के लिए प्रोत्साहित करती है और यह प्रसन्नता का विषय है कि शूलिनी विश्वविद्यालय ने इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है।

इससे पूर्व, विश्वविद्यालय प्रबन्धन ने राज्यपाल को अवगत करवाया कि विश्वविद्यालय ने टाईम्स हायर एजुकेशन इम्पेक्ट रैंकिंग में 101-200 वर्ग में रैंक प्राप्त किया है। इस रैंकिंग में भारत में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है। यह वहन योग्य एवं स्वच्छ ऊर्जा के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। विश्वविद्यालय ने पानी के उपयोग और देखभाल श्रेणी में छठा स्थान प्राप्त किया है। 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.