गोविंद ठाकुर दोगरी में करेंगे नव स्तरोन्न्त स्कूल का उद्घाटन
अटल सदन में सौर लाईटों का करेंगे वितरण
कुल्लू 15 अप्रैल। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 16 अप्रैल को प्रातः 11 बजे लग घाटी के दोगरी में नव स्तरोन्नत पाठशाला का शुभारंभ करेंगे। वह दोगरी में जनसभा करेंगे तथा जनसमस्याएं भी सुनेंगे। इसके उपरांत अटल सदन कुल्लू में दोपहर 2 बजे हिमऊर्जा के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त करेंगे। इसी दिन 3.30 बजे सांय वन विभाग के आईडीपी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
गोविंद ठाकुर 17 अप्रैल को प्रातः 11 बजे नव स्त्तरोन्नत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पल्चान का शुभारंभ करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन सांय 3 बजे कुल्लू में सारी कोठी छात्र संघ के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
.0.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.