31 मार्च तक रिकॉर्ड पूर्ण करें सभी सहकारी सभाएं

हमीरपुर 11 मार्च। समाहर्ता एवं सहायक पंजीयक प्रत्यूष चौहान ने जिला की सभी प्राथमिक कृषि सहकारी सेवा समितियों को निर्देश जारी किए हैं कि समस्त सभा सचिव तथा सहकारी सभाओं के अधीन आने वाले राशन डिपुओं के विक्रेता अपना रिकॉर्ड 31 मार्च 2022 से पहले हर तरह से पूर्ण कर लें, ताकि सभाओं के ऑडिट में अंकेक्षकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
प्रत्यूष चौहान ने बताया कि विभाग को प्रमाणित अंकेक्षकों एवं अन्य ऑडिटरों से शिकायत मिल रही हैं कि कई सहकारी सभाओं का रिकॉर्ड पूर्ण नहीं किया गया है, जिससे इन सभाओं के साल भर में किए गए लेनदेन का सही आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो सकता है। सहायक पंजीयक ने सभाओं की प्रबंधक कमेटी के सदस्यों से भी अनुरोध किया है कि वे 31 मार्च 2022 को सभा में उपलब्ध बकाया माल, नकदी इत्यादि का सत्यापन करें तथा सचिवों के माध्यम से रिकॉर्ड पूर्ण करवाएं। प्रत्यूष चौहान ने बताया कि 31 मार्च के बाद विभाग औचक निरीक्षण कर सकता है। निरीक्षण के दौरान अगर कोई लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-0-

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.