पुलिस महानिदेशक ने राज्यपाल से भेंट की

शिमला। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से आज यहां राजभवन में पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने भेंट की।
 पुलिस महानिदेशक ने राज्यपाल को विधानसभा परिसर में सुरक्षा प्रबंधो के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित एवं पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। प्रत्येक स्थिति में व्यापक निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी व्यवस्था और सुदृढ़ की गई है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सीआईडी वेणुगोपाल एन. और पुलिस महानिरीक्षक, सतर्कता दिलजीत सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.