मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ऊना के एक दिवसीय प्रवास पर 

ऊना, 11 फरवरीः मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शनिवार को जिला ऊना के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि मुख्यंत्री प्रातः 9.45 बजे थाना कलां पहुंचेंगे। इसके बाद वह बंगाणा अस्पताल के नए भवन, धार चामुखा पेयजल परियोजना, लठियाणी में बनने वाले 33 केवी सब स्टेशन, अंदरौली में बनने वाले वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तथा थाना कलां अस्पताल के नए ओपीडी ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 11.40 बजे समूरकलां में बने कला केंद्र का शुभारंभ करने के उपरांत यहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
राघव शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री 1.45 बजे कोटला कलां में बाबा बाल आश्रम जाएंगे। इसके बाद सांय तीन बजे जय राम ठाकुर झलेड़ा पुलिस लाइन में प्रशासनिक भवन व पालकवाह में बनी आरटी-पीसीआर लैब का शुभारंभ करेंगे। शाम चार बजे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शिमला के लिए रवाना होंगे।
-0-

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.