निर्वाचन आयोग की जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेकर आकर्षक नगद पुरस्कार जीतने का मौका

मंडी, 10 फरवरी। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इसमें भाग लेकर लोग आकर्षक नगद पुरस्कार प्राप्त सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 15 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ‘‘माई वोट ईज माई फ्यूचर: पॉवर टू वोट ’’ थीम के साथ आरंभ इस प्रतियोगिता में पांच श्रेणियों में आवेदन मांगे गए हैं। इनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता तथा पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता शामिल है।
इस संदर्भ में चुनाव आयोग की वेबसाइट ईसीआईस्वीप डॉट एनआईसी डॉ आईएन/कन्टेस्ट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां अपने संपूर्ण विवरण के साथ 15 मार्च, 2022 तक वोट-कन्टेस्ट एट द रेट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पर ई-मेल कर सकते हैं।  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी प्रतियोगिता की वेबसाइट पर पंजीकरण करवा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला वासियों से इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है।  

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.