गणतंत्र दिवस पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह फहराएंगे तिरंगा
बिलासपुर 24 जनवरी:- जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह बिलासपुर में इस बार जल शक्ति, राजस्व, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह मुख्यातिथि होंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यातिथि प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के प्रांगण में ध्वजारोहण करेंगे। इससे पूर्व जल शक्ति मंत्री शहीद स्मारक पर 40 मीटर ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का भी ध्वजारोहण करेंगे तथा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय गणमंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है और सभी विभागों को इस कार्यक्रम की सफलता के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड की टुकड़ियां शामिल होंगी तथा संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्षों को कोविड अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.