शास्त्री अध्यापक के 14 पद के लिए केलांग में काउंसलिंग 20 दिसंबर 2021 को

केलांग। उप -शिक्षा निदेशक उच्चतर, केलांग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग ने शास्त्री अध्यापक  के 11 पद (अनुसूचित जनजाति अनारक्षित) 02 पद (अनुसूचित जनजाति वीपीएल) एवं 01 पद सामान्य वर्ग भरने हेतु, उप-शिक्षा निदेशक उच्चतर केलांग में 20 दिसंबर 2021 को शास्त्री अध्यापक की काउंसलिंग प्रातः 10:00 बजे करने का निर्णय लिया गया है।
 जिला लाहौल- स्पीति के केलांग, उदयपुर खंड के पात्र अभ्यर्थी केलांग एवं काजा खंड के पात्र अभ्यार्थी उप -शिक्षा निदेशक  काजा  कार्यालय में काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
 सामान्य वर्ग के पात्र अभ्यर्थी केलांग व काज़ा उप शिक्षा निदेशक कार्यालय में काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
 2012 तक बैच के सभी पात्र अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।  प्रार्थी अपना पूर्ण बायोडाटा अपने स्थाई पता तथा शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों एवं प्रमाण पत्रों की मूल प्रति साक्षात्कार के समय साथ लाएं।
—————-

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.