अब अब तीन के बजाय 2 साल में रेगुलर होंगे अनुबंध कर्मी
जेसीसी की बैठक में मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज पीटरहॉफ शिमला में जेसीसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न घोषणाएं की।
सीएम जयराम ठाकुर की घोषणाएं—————
-1-1-2016 से नए वेतनमान देंगे जोकि वर्ष 2022 के फरवरी से देय होगा। प्रदेश के पेंशनरों को भी 6 हजार खर्च अतिरिक्त।
-15-5-2003 से परिवार पेंशन।
-सरकार ने अनुबंध कर्मचारियों की नियमितीकरण की अवधि तीन से घटाकर दो साल की। अनुबंध कार्यकाल दो साल करने घोषणा।
– दैनिक वेतन भोगी को रेगुलर करने के लिए एक साल कम किया।
– सुप्रीटेंडेंट ग्रेड वन के लिए विचार करेंगे। पेंशनरों को भी देय लाभ मिलेंगे।
सरकार का 6 हजार करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा।
कर्मचारियों की अन्य मांगों पर विचार करने के लिए एक कमेटी बनेगी।
मेडिकल को 10 करोड़ करेंगे।
अन्य मसलों पर भी सरकार गंभीरता से विचार करेगी।
करूणामूलक नौकरी के लिए गठित कमेटी के सुझाव पर लाभ देंगे।
करूणामूलम नौकरी रिटायरमेंट के एक दिन पहले तक देंगे।
करुणामूलक आधार पर नौकरी के मसलों को सुलझाने के लिए पहले ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है। उसकी रिपोर्ट अगली कैबिनेट में जाएगी।
स्टेनो टाइपिस्ट को 10 से सात साल में रेगुलर करने को आरएंडपी रूल में संशोधन करेंगे।
जनजातीय कर्मचारियों को लाभ देने पर विचार करेंगे। जनजातीय क्षेत्रों में दिहाड़ीदारों को जनजातीय भत्ते देने पर भी विचार करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.