करला व दोगरी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर

मंडी, 17 नवम्बर । उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, सुन्दरनगर सुकर्मा शर्मा ने बताया कि उपमंडलीय चिकित्सालय सुन्दरनगर की 13 सदस्यों की टीम द्वारा उपमंडल सुन्दरनगर के दूरदराज क्षेत्र करला व दोगरी में आज निःशुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
उन्होंने बताया कि शिविर में 310 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई । शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, त्वक रोग आदि बिमारियों की जांच वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों द्वारा की गयी ।
इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारियों ने लोगों को नशे के दुष्प्रभाव, कोविड से बचाव व आयुर्वेद के प्रति लोगों के रूझान व योग को दिनचर्या में सम्मिलित करने आहवान किया ।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.