आजादी का अमृत महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर वीसी आयोजित
कुल्लू 16 नवम्बर। आजादी का अमृत महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर आज जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र कुल्लू में वीसी का आयोजन किया गया। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित इस वीसी में जिला कुल्लू के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े सेनानियों के योगदान, आजादी की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने वाले, सांस्कृतिक धरोहर, ऐतिहासिक स्थलों इत्यादि पर डिजीटल डिस्ट्रिक्ट रिपोजटरी तैयार कर वीडियो तथा छायाचित्रों सहित उन्हें भेजने के साथ-साथ आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए भी कहा गया। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति का गठन कर शीघ्र नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा गया।
इस अवसर पर एसी टू डीसी एस.पी. जसवाल, जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर तथा जिला सूचना अधिकारी ब्रिजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.