21 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर 12 नवंबर। जिला में शुक्रवार को 21 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टैस्ट में 17 और आरटी-पीसीआर टैस्ट में 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 729 सैंपल लिए गए, जिनमें से 17 पॉजीटिव निकले। जबकि, आरटी-पीसीआर टैस्ट में 4 सैंपल पॉजीटिव पाए गए हैं।
डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने जिलावासियों से कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन करने की अपील करते हुए बताया कि जिला में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव को देखते हुए भी लोग सावधानी बरतें। सर्दी-जुकाम तथा बुखार जैसे लक्षण आने पर तुरंत अपने आपको आइसोलेट कर लें और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना चेकअप करवाएं।
-0-
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.