स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
बिलासपुर 9 नवम्बर:- ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ठोस एवं तरल कचरा व प्लास्टि अवशिष्ठ प्रबन्धन तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्य पहलूओं को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ अतिरिक्त उपायुक्त एवं परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण तोरूल रवीश द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस सफल प्रशिक्षण के उपरान्त ठोस एवं तरल कचरा व प्लास्टि अवशिष्ठ उन्मूलन हेतु सभी कार्य कर जिला बिलासपुर को स्वच्छतम जिला बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दंे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला बिलासपुर के सभी विकास खण्डों के विकास खण्ड अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता, जिला व खण्ड समन्वयक तथा सभी विकास खण्डों के दस-दस ग्रामीण पंचायतों के प्रधान, सचिव भाग ले रहे है।
प्रतिभागियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ठोस तरल व प्लास्टिक अपशिष्ठ प्रबन्धन हेतु क्षेत्रीय समन्यक संजीव राणा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जिला कांगड़ा हेमा ठाकुर, कनिष्ठ अभियन्ता कल्याण जग्गी द्वारा दिया जा रहा है।
इस अवसर पर उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण राजेन्द्र गौतम भी उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.