50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 1.00 बजे तक 39.24 प्रतिशत मतदान
सोलन जिला के 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन में आज दोपहर 1.00 बजे तक 39.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका कुलहरी ने दी।
उन्होंने कहा कि आज दोपहर 1.00 बजे तक 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में कुल 36051 मतदाताआंे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस समय अवधि तक अर्की विधानसभा क्षेत्र में 19094 पुरूष तथा 16957 महिला मतदाताओं ने मत डाला। इस समय तक मतदान करने वाले पुरूषों का मत प्रतिशत 41.08 तथा महिलाओं का मत प्रतिशत 37.35 प्रतिशत रहा।
उन्होंने कहा कि 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया शान्तिपूर्वक जारी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.