विजय दशमी
डॉ एम डी सिंह
महाराजगंज गाजीपुर उत्तर प्रदेश
राम उर्जा है ब्रह्म है शक्ति है
भाव है भावना है भक्ति है
राहत है चाहत है युक्ति है
शिक्षा है दीक्षा है मुक्ति है
राम राजा सन्यासी शासक है
प्रेमी है प्रार्थी है याचक है
प्रण है प्रेरणा है प्रशासक है
विनय है विनीत है विनाशक है
राम गीत है गेता-गायक है
विधि है विधाता है विधायक है
राम सत्य है साहस सहायक है
राम युद्ध है योद्धा-नायक है
सीता चेतना है वेदना है
लक्षमण लक्ष्य है संवेदना है
हनुमान भक्त है संप्रेषना है
रावण मन-लोभ-दुर्भावना है
विजयदशमी गाथा है गान है
जीवन है जयजीव है जान है
(आइए जिएं और जय जयकार करें पूरे साल भर)
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.