50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन वापिसी के अन्तिम कोई नामांकन वापिस नहीं
01 स्वतन्त्र उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आवंटित
सोलन। सोलन जिला के 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र से आज नामांकन वापिसी के अन्तिम दिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापिस नहीं लिया है। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी अर्की शहज़ाद आलम ने आज यहां दी।
शहज़ाद आलम ने कहा कि 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र से अब 03 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी के रतन सिंह पाल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संजय तथा जीतराम स्वतन्त्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र उम्मीदवार जीत राम को ‘फलों से युक्त टोकरी’ चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।
.0.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.