दशहरा उत्सव के आयोजन के लिए सैक्टर मैजिस्ट्रेट नियुक्त
कुल्लू, 12 अक्तूबर। सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव 15 से 21 अक्तूबर, 2021 तक मनाया जा रहा है। कोविड-19 के दृष्टिगत आम लोगों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते इस बार भी दशहरा उत्सव को केवल पारम्परिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाएगा। ढालपुर मैदान में केवल देव समागम की परंपराओं का निर्वहन होगा। व्यावसायिक व सांस्कृतिक गतिविधियां नहीं होंगी।
जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग ने दशहरा महोत्सव के दौरान सामाजिक दूरी तथा अन्य आवश्यक प्रबंधों सहित कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मेला अधिकारी, पुलिस मेला अधिकारी तथा सैक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार दशहरा महोत्सव के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह कुल्लू मेला अधिकारी होंगे। इनका मोबाईल नम्बर 91491-97387 है। इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र कुल्लू पुलिस मेला अधिकाकरी होंगे। इनका मोबाईल नम्बर 94183-20803 है।
इसके अतिरिक्त सैक्टर नम्बर-1 के लिए मित्रदेव, तहसीलदार कुल्लू, सैक्टर-2 के लिए एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, सैक्टर-3 के लिए नायब तहसीलदार कुल्लू राम लाल तथा सैक्टर-4 के लिए तहसीलदार (प्रोटोकॉल) मनाली सोनम अंगरूप सैक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.