शिमला में गांधी जयंती पर प्रभात फेरी का आयोजन

शिमला
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आज यहां प्रभात फेरी निकालकर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया।
प्रभात फेरी में जिला के प्रशासनिक अधिकारियों सहित सर्वोदय बाल आश्रम रॉकवुड के बच्चे, आईटीआई और नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवियों, विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, भाषा एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शहरभर में ’’रघुपति राघव राजा राम’’ और भारत माता की स्तुति गूंजती रही और लोगों ने बापू को नमन किया।
प्रभात फेरी लाल बहादुर शास्त्री चौक केंद्रीय तारघर से लोअर बाजार तथा शेर-ए-पंजाब रेस्टोरेंट होती हुई निकाली गई, जिसका विसर्जन रिज मैदान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास हुआ।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त दिव्यांशु सिंगल ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांधी जयंती पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है जिसमे समाज के सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी के विचारों का अनुसरण करते हुए एक अच्छे, सशक्त, सुदृढ़ और शांतिपूर्ण समाज का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में नशा सबसे बड़ी चुनौती है और इसके विरुद्ध समाज में जितने भी हितधारक हैं उनकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से हम इस समस्या से उभर सकते हैं और इस पर जीत हासिल कर सकते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.