राजेश धर्माणी ने शहीद बलदेव चन्द के घर पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना
बिलासपुर। नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी आज जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद हवलदार बलदेव चन्द (35) के पैतृक गांव गंगलोह (थेह) पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं और परिवार को इस कठिन घड़ी में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
राजेश धर्माणी ने कहा कि हवलदार बलदेव चन्द ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा कि उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और प्रदेश उनके साहस तथा कर्तव्यनिष्ठा पर गर्व करता है।
तकनीकी शिक्षा मंत्री दिल्ली में सरकारी कार्यक्रम में व्यस्त होने के बावजूद समय निकालकर आज शहीद के घर पहुंचे और परिवार मुलाकात की। इसके उपरांत पुनः अपने निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ रवाना हो गए।
इस दौरान झंडूता विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता विवेक कुमार और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.