सिरमौर में आज से 16 अक्तूबर तक चलाया जाएगा ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान”
नाहन । जिला सिरमौर में पोषण माह के अन्तर्गत ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान“ का आयोजन आज से 16 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा यह जानकारी आज यहां जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस पवन गर्ग ने इस अभियान को खंड पच्छाद से आरंभ करते हुए दी। इस अभियान में 150 से अधिक की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि यह अभियान विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता तथा विशेष शिविरों के माध्यम से उचित स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान“ थीम पर चलाया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय व्यंजनों की प्रदर्शनीयां भी लगाई गई और पोषण संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर यह लोगों से आवाहन किया कि वह पुराने समय में उपयोग किए जाने वाले मोटे अनाज का उपयोग एवं उपभोग करें ताकि हमारा स्वास्थ्य सही रहे।
खंड चिकित्सा अधिकारी ,पच्छाद डॉक्टर पुनीत शर्मा ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रत्येक प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें समस्त गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच एवं जानलेवा बीमारियों की पहचान की जाएगी तथा मोटापे, कैंसर, ट्यूबर क्लोसिस ,उच्च रक्तचाप, बच्चों में खून की जांच,एवं अन्य समस्त बीमारियों की जांच की जाएगी। किशोरियों को स्कूलों में निजी स्वच्छता, अल्प रक्तता, तथा पोषण एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। अभियान के सफल आयोजन हेतु समस्त प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर पोषण अभियान के जिला समन्वयक राजेश शर्मा, आयुष विभाग से डॉक्टर आस्था मारवाह व आयुष चिकित्सा अधिकारी ने भी महिलाओं के खान पान एवं योग के नित प्रयोग बारे अवगत करवाया।
कृषि विभाग से आए डॉक्टर अतुल चौधरी ने कृषि के रूप में मोटे अनाज के महत्व के बारे में बताया तथा प्रत्येक परिवार में एक खेत ऐसा खेती के लिए प्रयोग में लाने के लिए कहा जिसमें निजी उपभोग के लिए मोटे अनाज की खेती की जाए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.