निहाल केन्द्र में विभागीय भण्डार की नीलामी 9 सितम्बर को

बिलासपुर

विषय विशेषज्ञ उद्यान फल उद्यान अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया  कि विभागीय भण्डार की अयोग्य घोषित वस्तुओं की नीलामी  09 सितम्बर, को प्रातः 11.00 बजे विषय विशेषज्ञ उद्यान फल विधायन केन्द्र, निहाल, में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को एक हजार रुपए अग्रिम राशि जमा करवानी होगी। बताया कि सफल बोलीदाता को यह राशि उसकी कुल बोली में समायोजित कर दी जाएगी, साथ ही असफल प्रतिभागियों को अग्रिम राशि वापस कर दी जाएगी। नीलामी में सर्वोच्च बोलीदाता को सफल घोषित किया जाएगा तथा उसे बोली की पूरी राशि तत्काल जमा करवानी होगी। इसके उपरान्त ही उसे विभिन्न प्रकार की नकारा वस्तुएँ सौंप दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि नीलामी की वस्तुओं का निरीक्षण इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्यदिवस में प्रातः  11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक उद्यान फल विधायन केन्द्र, निहाल में कर सकते हैं। बताया कि नीलामी समिति को नीलामी स्वीकार अथवा अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार रहेगा तथा समिति का निर्णय अंतिम एवं सभी बोलीदाताओं के लिए बाध्यकारी होगी उन्होंने बताया कि अन्य नीलामी समिति द्वारा तय की गई शर्तें मौके पर ही बता दी जाएंगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.