पंचायत उपचुनाव के परिणाम घोषित

हमीरपुर 01 अक्तूबर। जिला की 9 ग्राम पंचायतों में हुए उपचुनावों के परिणाम शनिवार शाम को घोषित कर दिए गए हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि ग्राम पंचायत मक्कड़ में प्रधान पद के लिए नीरज कुमार और ग्राम पंचायत धरोग में उपप्रधान पद के लिए राजेश कुमार निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
इनके अलावा ग्राम पंचायत सराहकड़ के वार्ड नंबर-1 में राकेश कुमार, ग्राम पंचायत पुरली के वार्ड नंबर-2 में सपना देवी, ग्राम पंचायत मण के वार्ड नंबर-4 में प्रदीप कुमार, ग्राम पंचायत दंगड़ी के वार्ड नंबर-3 में रमेश कुमार, ग्राम पंचायत मनसाई के वार्ड नंबर-7 में मोती राम, ग्राम पंचायत रोंही के वार्ड नंबर-5 में नरोत्तम चंद और ग्राम पंचायत दरोगण पत्ती कोट के वार्ड नंबर-8 में बलदेव सिंह पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.